एन.टी.पी.सी के 48 वां स्थापना दिवस के अवसर पर पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के जागृति महिला संघ एवं सी.एस.आर के सौजन्य से आस-पास के गॉंवो से आये जरूरतमंद दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री शिवम श्रीवास्तव एवं जागृति महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमति मिनाक्षी श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक (बादम) श्री के. चंद्रशेखर, श्रीमति के. कामेश्वरी, सभी विभागाध्यक्ष एवं जागृति महिला संघ की सदस्यायें उपस्थित रहे।